देहरादून। जी हां, यह बिल्कुल सच है। जिस बंगले रहने से उत्तराखंड के पूर्व CM डरते थे, उस बगले में रहकर मौजूदा सीएम राज्य को चला रहे है। इस बंगले ने फिलहाल ‘भूत बंगले’ के रूप में अपनी पहचान बना रखी है।
आपको सुनने भले अजीब लग रहा हो, लेकिन यह सच है। जिस बगले में उत्तराखंड के सभी पूर्व CM रहने से डरते थे, वहां सूबे के नए मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत रह रहे है। करीब 27 करोड़ की लागत से सीएम के लिए बने इस बंगले में रहकर CM श्री रावत मिथको को तोड़ने का प्रयास कर रहे है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछली सरकारों में बने मुख्यमंत्री मिथकों से खौफ खाते रहे हैं, न्यू कैंट रोड स्थित 27 करोड़ की लागत से बने बंगले का वर्षों से खाली रहना इसकी बड़ी वजह थी। इस बंगले को लेकर यह मिथक बना हुआ है कि जो भी मुख्यमंत्री इस बंगले में गया वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में तो मुख्यमंत्री के करोड़ों की लागत से बने इस बंगले के साथ ही सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय का एक कक्ष भी मिथकों से जुड़ा रहा है।