देहरादून। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के दीक्षांत समारोह में पहुंचे CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीक्षांत समारोह की पोशाक (गाउन) पहनने से साफ इन्कार कर दिया। जबकि मंच पर पहले से मौजूद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, राज्यपाल डॉ. केके पाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत आदि पोशाक पहने हुए थे। मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने उपाधि लेने वाले छात्रों और मंचासीन पदाधिकारियों की ओर इशारा करते हुए दो टूक कहा कि आखिर कब तक हम फिरंगियों की निशानी वाली ड्रेस पहनकर इसे अपनी शान समझते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने छात्रों से दीक्षांत समारोह में स्वदेशी पोशाक पहनने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अब हमें स्वदेशी संस्कृति अपनानी चाहिए। दीक्षांत समारोह में पहनी जाने वाली पोशाक फिरंगियों की निशानी है, जिसका हमें परित्याग करना होगा। मुख्यमंत्री की इस अपील का छात्रों व अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया।