देहरादून। उत्तराखंड के लिए आने वाले दो दिन और मुसीबत भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग पर और कुमांऊ मंडल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
चारधाम यात्रा मार्ग और कुमाऊं के ज्यादातर हिस्सों में भूस्खलन, रोड बंद होने और भारी बारिश की संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष एडवाइजरी जारी की है।एडवाइजरी के अनुसार अगले तीन दिन बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन के दौरान प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई है। अगले दो से तीन दिन चारधाम यात्रा मार्ग और कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में इसी तरह के हालात बने रहेंगे। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान एक जून से शुरू हुए मानसून सीजन की आधी बारिश रिकॉर्ड की गई है।