देहरादून। धांधली की पुष्टि होने के बाद शासन ने वर्ष 2016 में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी। अब नए सिरे से यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने वर्ष 2016 में ग्राम विकास अधिकारी के 197 पदों के लिए परीक्षा कराई थी। परीक्षा में एक लाख से अधिक युवा शामिल हुए थे। परीक्षा के परिणाम 30 मार्च को जारी होने के साथ ही इसमें धांधली की शिकायतें आने लगी थी।आरोप यह था ओएमआर सीट से छेड़छाड़ की गई। परीक्षा में एक ही क्षेत्र के 20 से अधिक युवा पास हो गए थे। यहां तक की दो सगे भाई अलग-अलग जिलों से अच्छे नंबर लेकर पास हुए। मामला तूल पकडऩे पर राजभवन ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. आरबीएस रावत ने भी इस्तीफा दे दिया था। मामले की जांच अपर मुख्य सचिव डॉ. रणवीर सिंह को सौंपी गई थी। जांच में उन्होंने कई खामियां पकड़ी और जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी। प्रारंभिक जांच में धांधली की पुष्टि होने के बाद कार्मिक विभाग ने इस परीक्षा को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब मामले की विस्तृत जांच अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह को ही सौंपी गई है।