उत्तराखंड : नेता प्रतिपक्ष ने दी बहिष्कार की चेतावनी

देहरादून। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कार्यमंत्रणा समिति में उक्त विषयों को लाए बगैर सदन में पेश किए जाने पर नाराजगी जताते हुए अगले पांच साल तक कार्यमंत्रणा समिति के बहिष्कार की चेतावनी दी है। साथ में यह भी कहा कि विपक्ष के इस फैसले से भविष्य में किसी भी तरह के संवैधानिक संकट के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि देशभर में विभिन्न विधानसभाओं में कार्यमंत्रणा समिति में विचार के बगैर ही अनुपूरक कार्यसूची को लाने का उदाहरण नहीं मिलता। प्रचंड बहुमत से जीतकर आई सरकार अहंकार में काम कर रही है। विपक्ष के विरोध को यह कहते हुए नजरअंदाज किया गया कि सदन सर्वोच्च है। ऐसा है तो सरकार भविष्य में कार्यमंत्रणा समिति के बजाए सदन में ही कार्यसूची पर मुहर लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगले पांच सालों तक कार्यमंत्रणा समिति की बैठकों में भाग नहीं लेगी। कांग्रेस की ओर से उनके साथ ही वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह कार्यमंत्रणा समिति में शिरकत नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने धोखा देकर संविधान विरुद्ध कार्य किया है।
संसदीय कार्यमंत्री ने रखा सरकार का पक्ष
कांग्रेस के रोष को भांप विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने डॉ. हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात कर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा किसी के अपमान का नहीं है। विधानसभा सचिवालय को प्राप्त होने वाले विषयों को सदन के पटल पर पहले से ही रखने की परंपरा रही है। सदन में चर्चा, मतदान या पारित कराने की स्थिति में कार्यमंत्रणा समिति में संबंधित विषयों को कार्यमंत्रणा समिति में रखा जाएगा। इस बारे में विपक्ष की गलतफहमी को दूर करने का प्रयास किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *