उत्तराखंड पुलिस के इन अफसरों को किया जाएगा सम्मानित

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के दो अफसरों को विशिष्ट सेवाओं के लिए ‘राष्ट्रपति का पुलिस पदक’ सम्मान से नवाजा जाएगा। राष्ट्रपति की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह में इन्हें ये सम्मान दिया जाएगा।
इसके साथ ही सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किये जाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की घोषणा की गई है। दूसरी ओर उत्तराखण्ड शासन की ओर से सतोपंथ शिखर अभियान के तहत 10 जून 2017 को सफलतापूर्वक आरोहण किये जाने पर विशिष्ट कार्य के लिए एसडीआरएफ के अपर पुलिस अधीक्षक/उप सेनानायक नवनीत सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक” (President’s Police Medal for Distinguished Service)
1- अजय रौतेला, पुलिस उप महानिरीक्षक, कुमायू परिक्षेत्र।
2-  संतोष कुमार, उपनिरीक्षक अभिसूचना,एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड देहरादून
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (Police Medal for Meritorious Service)
1- जगतराम जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पौड़ी।
2- खुशहाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक/मण्डलाधिकारी हरिद्वार।
3- चक्रधर अंथवाल, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस मुख्यालय।
4- महानन्द, निरीक्षक नागरिक पुलिस, जनपद हरिद्वार।
5- दीवान सिंह, प्लाटून कमाण्डर विशेष श्रेणी, 46 पीएसी रुद्रपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *