देहरादून। उत्तराखंड में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी व टिहरी जनपदों को छोड़ यह पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है। शनिवार को मौसम विभाग ने इसकी घोषणा कर दी। विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटों में प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है।
राज्य में अमूमन 21 जून अथवा जून के आखिरी हफ्ते में मानसून का आगमन होता है। पिछले चार दिन से चल रही बारिश के बाद मौसम विभाग ने शनिवार को मानसून के उत्तराखंड में सक्रिय होने की घोषणा कर दी। इस बार मानसून सप्ताहभर विलंब से पहुंचा है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी व टिहरी जनपदों में भी एक-दो दिन में मानसून सक्रिय हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को भी राज्य में अनेक स्थानों पर वर्षा का क्रम जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटों में भी प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम के इन तेवरों के मद्देनजर चारधाम और कैलास मानसरोवर यात्रा में खलल पड़ सकता है।