उत्तराखंड में पुलिस व खुफियां एजेंसियों अलर्ट पर, उड़ान निरस्त

देहरादून। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड में भी पुलिस व खुफियां एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। इधर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सभी उड़ाने रद कर दी गई हैं।
कश्मीर में एलओसी में भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देश के अन्य हिस्सों की तरह ही उत्तराखंड में भी पुलिस व खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्टए सभी केंद्रीय रक्षा और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस विभिन्न एजेंसियों के संपर्क में है। हर जानकारी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा की जा रही है। आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने बताया कि सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि पिकेटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। एंट्री एग्जिट पॉइंट पर बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सभी उड़ान निरस्त
कश्मीर में एलओसी में भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सभी उड़ाने रद कर दी गई हैं। सुबह जौलीग्रांट से जम्मू के लिए उड़ान रवाना होनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर इसे निरस्त कर दिया गया। एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि जौलीग्रांट से जम्मू जाने वाली फ्लाइट को रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 9.30 बजे जौलीग्रांट से जम्मू के लिए उड़ान भरी जाती थी। जम्मू से 12.30 बजे अमृतसर के लिए रवाना होती है। सुबह यह फ्लाइट रद कर दी गई। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रतिदिन विभिन्न स्थानों के लिए 24 सेवाएं उड़ान भरती है और 24 टेक ऑफ करती है। आज अभी तक इंडिगो ने अपनी सारी उड़ाने रद की है। इधर एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि एयरपोर्ट पर केवल इंडिगो की फ्लाइट बंद है। जेट एयरवेज का अपना कोई कारण है, जिसके चलते फ्लाइट बंद है। एसएसपी ने एयरपोर्ट प्रबंधन से बात की है। प्रबंधन ने रनवे बंद और एयरपोर्ट सील करने की बात का खंडन किया है। एयरपोर्ट पर सामान्य गतिविधियां चल रही हैं। सिर्फ जम्मू.अमृतसर से संबंधित कनेक्टिंग फ्लाइट बंद हैं। क्योंकि वहां एयरपोर्ट बंद हैं।
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में पंतनगर एयरपोर्ट
पंतनगर एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह के अनुसार पंतनगर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है। इसके तहत एयरपोर्ट को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। पहली मुख्य द्वारए दूसरी टर्मिनल गेट एवं तीसरी एयर फील्ड पर। साथ ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *