देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षको के लिए इसे अच्छी खबर तो नहीं कहा जा सकता। सरकारी फरमान के तहत यदि समय रहते सरकारी स्कूलों के छात्रों का आधार कार्ड नही बना, तो शिक्षको को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इतना ही नही अधिकारियों को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
सरकारी स्कूलों के छात्रों के आधार कार्ड बनवाने में हो रही लेट-लतीफी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा महकमे को नया फरमान जारी कर दिया है। जारी किये गये फरमान में उत्तराखंड सरकार ने अधिकारियों को आधार कार्ड मामलें में 31 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक फरमान में कहा गया है कि
जिस स्कूल के सभी बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना होगा, वहां के शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा। इतना ही नहीं संबंधित ब्लॉक और जिले के अफसरों को भी सैलेरी नहीं मिलेगी। अपर सचिव शिक्षा कैप्टन एएस तिवारी ने बताया कि हर जिले के डीएम और कोषागार को इस बारे में पत्र भेजे जा रहे हैं।