देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 17 जुलाई को विधानसभा में सुबह दस से शाम पांच बजे तक होगा। इसमें सभी विधायक व निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त करने वाले सांसद मतदान करेंगे।
उत्तराखंड में चुनाव के सहायक रिटर्निंग अफसर और सचिव विधानसभा जगदीश चंद्र ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों के लिए मतदान की व्यवस्था विधानसभा में की गई है। उन्होंने कहा कि जिन सांसदों को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने देहरादून में मत देने की अनुमति दी है, वे भी यहां मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, कॉर्डलैस फोन, वायरलैस सेट तथा कैमरा आदि लाना मना है।