देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की आगामी 19 से 21 सितंबर को उत्तराखंड दौरे के मद्देनजर प्रदेश भाजपा विशेष रूप से उत्साहित है। शाह के कार्यक्रमों के मद्देनजर प्रदेश भाजपा की एक जरूरी बैठक आगामी 10 अगस्त को होगी जिसमें शाह के दौरे की रूपरेखा पर विस्तार से र्चचा की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में पदाधिकारियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान सरकार और संगठन की अलग अलग बैठकें भी लेंगे। सरकार और संगठन की कोई भी संयुक्त बैठक शाह की अध्यक्षता में नहीं होगी। इसके अलावा शाह भाजपा विधायकों की भी बैठक ले सकते हैं हालांकि यह बैठक अब तक फाइनल नहीं हो पाई है। शाह अपनी यात्रा के दौरान ही प्रदेश की नयी कोर ग्रुप की भी घोषणा करेंगे। शाह का ज्यादा फोकस संगठन के कायरे के प्रति होगा। उल्लेखनीय है कि शाह ने संगठन पर केंद्र और राज्य पोषित योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं। शाह इस बात की भी समीक्षा करेंगे कि अब तक उत्तराखंड भाजपा की ओर से इस दिशा में किस तरह के प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल में रिक्त चल रहे पदों को शाह के दौरे के पहले ही भरा जाएगा। इसको लेकर शाह ने मुख्यमंत्री को काफी पहले ही हरी झंडी दे दी है।