देहरादून। शिक्षको की नियुक्ति के मामलें में उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य के अशासकीय स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति नए ढंग से होगी।
पत्रकारो से वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने नियुक्ति प्रकिया से अवगत कराया। उन्होंने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र में अशासकीय विद्यालयों में हुई शिक्षकों की सभी नियुक्तियां और नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब अशासकीय स्कूलों में इंटरव्यू और अनुभव नहीं केवल एकेडमिक्स की मेरिट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। गौरतलब है कि कुमांऊ के 130 स्कूलों में 393 पद खाली हैं जिन पर नियुक्ति होनी है।