रुद्रप्रयाग। आपदा के 4 साल बाद केदारनाथ में एक बार फिर नरकंकाल मिलने का मामला सामने आया है। हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। प्रशासन और पुलिस ने भी अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। यह नरकंकाल उदक कुंड की सफाई के दौरान बरामद हुए हैं। प्रशासन ने इसमें जांच बिठा दी है।
केदारनाथ में सफाई के दौरान नरकंकाल मिलने की सूचना मिली। यह सूचना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई। केदारनाथ के स्थानीय लोगों के मुताबिक यह नरकंकाल उदक कुंड के समीप दो घरों के बीच में सफाई के दौरान बरामद हुए हैं। आपदा के चार साल बाद भी मिल रहे नरकंकालों से केदारनाथ में भी अफरा-तफरी मच गई। इधर, प्रशासन और पुलिस नरकंकाल मिलने की पुष्टि नहीं कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह कंकाल जानवरों के भी हो सकते हैं। अगर नर कंकाल मिले हैं, तो इसकी पुष्टि डीएनए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगी। डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि इस आशय की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के लोग मौके पर भेजे गये थे, लेकिन जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें नरकंकाल नहीं मिले। सोशल मीडिया पर जो फोटो भेजी गई हैं, वह पुरानी भी हो सकती हैं। इसकी जांच की जा रही है।