देहरादून। समूह ‘ग’ के 2572 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के पैटर्न में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने बदलाव कर दिया है। यह बदलाव अभ्यर्थियों के सुझावों व वर्ष 2008 की समूह ‘‘ग’ भर्ती नियमावली के हिसाब से किए गए हैं।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि परीक्षा के पैटन्र में बदलाव के बाद अब हर पद के लिए एक ही 100 अंकों की परीक्षा होगी। सामान्य व लिपिक वर्गीय पदों (जिन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी विषय में हाईस्कूल इंटरमीडिएट या स्नातक है) के लिए सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी व सामान्य अध्ययन का 100 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा जबकि तकनीकी योग्यता वाले पदों (जिन पदों के लिए जरूरी शैक्षिक अर्हता विशिष्ट विषय मसलन बीएससी, बीकॉम, कृषि या तकनीकी डिप्लोमा है) के लिए संबंधित पद की न्यूनतम अर्हता से जुड़े विषय की परीक्षा कराई जाएगी।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक वर्ष 2015 में समूह ‘ग’ के विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए थे। इनमें से कई पदों पर परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं। परीक्षाओं के बैकलॉग को देखते हुए आयोग ने समान अर्हताओं वाले पदों की परीक्षा क्लब करने व 2008 की भर्ती नियमावली के मुताबिक हर पद के लिए 100 अंकों की एक परीक्षा के बाबत सुझाव मांगे गए थे। इस तरह आयोग ने अब 20 पदों के मूल विज्ञापन में तय परीक्षा कार्यक्रम संशोधन किया है। इनसे जुड़ा पाठय़क्रम भी आयोग की वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है। अन्य पदों के लिए पाठय़क्रम भी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा।