देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड में Covid 19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए शासन द्वारा आज एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया जिसके अनुसार 13 जनपदों मे dedicated Covid Hospitals से सम्बन्धित आदेश जारी हुए।
स्वास्थ्य सचिव नितेश कुमार झा के ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि COVID 19 संक्रमण के बचाव, नियंत्रण एवं उपचार हेतु क्रमशः, जनपद बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पिथोरागढ, रूद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर, टिहरी गढवाल, उत्तरकाशी के जिला चिकित्सालयों, अल्मोडा का बेस चिकित्सालय, दून मेडिकल कालेज, मेला चिकित्सालय हरिद्वार, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज, बी0डी0 पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल, बेस चिकित्सालय कोटद्वार तथा श्रीनगर मेडिकल कालेज dedicated Covid Hospitals के रूप में संचालित होंगे। सरकार द्वारा यह आदेश Uttarakhand Epidemic Disease, COVID-19 Regulations 2020 के तहत जारी किये गये है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इस व्यवस्था के अमल मे आने से राज्य मे COVID 19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण की दिशा में कारगर सफलता मिलेगी