शिक्षा विभाग की जानकारी को उज्ज्वल सेवा एप का शुभारंभ
रुद्रपुर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने उज्ज्वल सेवा एप का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे शिक्षकों को शिक्षा विभाग की जानकारी मिलती रहेगी। शिक्षक सीधे मंत्री से शिकायत भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस एप से भ्रष्टाचार पर रोक लग सकेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एनसीईआरटी की किताबें लागू की जा रही हैं। सात साल तक स्कूलों में कोर्स नहीं बदला जाएगा। वह सिटी क्लब में उज्ज्वल सेवा एप का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं। चार महीने के अंदर उन्होंने विद्यालयों में अनुशासन बनाने के उद्देश्य से ड्रेस कोड लागू किया है। उन्होंने शिक्षकों से भी इस मामले में सहयोग करने की अपील की। उ
न्होंने कहा कि उत्तराखंड एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां एनसीईआरटी की किताबें लागू की जा रही हैं, ताकि छात्रों को पूरे राज्य में एक सी शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि निजी व सरकारी विद्यालयों में बुक बैंक की स्थापना करना अनिवार्य कर दिया गया है, जो स्कूल बुक बैंक स्थापित नहीं करेंगे उनकी मान्यता निरस्त कर दी जाएगी। यह नियम छात्रों के हित में लागू किया गया है, ताकि बुक बैंक के माध्यम से छात्रों को किताबें मिलती रहें और उन पर आर्थिक बोझ न पड़े। यह किताबें सात साल तक कक्षाओं में चलेंगी। उससे पहले कोर्स नहीं बदला जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा में बदलाव लाना उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अक्षय पात्र योजना अप्रैल से लागू की जा रही है। इसमें बच्चों को दिए जाने वाले खाने के स्तर को सुधारा जाएगा और फूड इंस्पेक्टर के जांच के बाद ही बच्चों को भोजन बच्चों को परोसा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बच्चों से कहा कि 29 अगस्त को खेल दिवस में हिस्सा लें, जो बच्चा नेशनल गेम में पदक लाएगा, उनको बगैर साक्षात्कार के दारोगा बनाया जाएगा साथ ही उनकी सीधी भर्ती की जाएगी।