देहरादून। उत्तराखंड में सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में सबसे बड़ी समस्या पलायन को रोकने के लिए आयोग के गठन की बात कही है। यह सरकार को कारणों की रिपोर्ट देगा। कहा कि शहीद स्मारक का भी अब निर्माण स्वयं करेगी। सीएम ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने दोहराया कि ना खाएंगे और ना खाने देंगे। यह संकल्प उनका आखिरी पांच साल तक रहेगा। कहा कि देहरादून से हरिद्वार तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन का काम पूरा होगा। उन्होंने पांच साल बाद देहरादून से हरिद्वार के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने का दावा किया।