उत्तराखण्ड का सौन्दर्य फिल्मों की शूटिंग के लिये अनुकूल : CM रावत

मुख्यमंत्री ने किया ‘‘5वां देहरादून इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’ का शुभारम्भ
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में ‘‘5वां देहरादून इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने फिल्म कलाकारों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड का सौन्दर्य फिल्मों की शूटिंग के लिये अनुकूल है, एक प्रकार से पूरा उत्तराखण्ड एक ओपन स्टूडियो है। देश के विभिन्न भागों से फिल्म निर्माता उत्तराखण्ड के प्रति आकर्षित हुए। मलयाली फिल्म के साथ ही पिछले डेढ़ सालों में लगभग 200 फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड में हुई है। पिछली बार जब उनकी मुम्बई में फिल्म जगत से जुड़े लोगों से भेंट हुई तो उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में उन्हें फिल्म शूटिंग के लिये सहयोगात्मक वातावरण प्राप्त हुआ है। इसी का प्रतिफल भी है कि उत्तराखण्ड को बेस्ट फिल्म फ्रैंडली स्टेट का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्ही की पहल पर उत्तराखण्ड में सड़क-2 की सूटिंग के लिए फिल्म निर्माता रमेश भट्ट रोमानिया के बजाय उत्तराखण्ड आये। और यहां के सौन्दर्य से अविभूत हुए। उन्होंने इस फैस्टिवल में आये फिल्म कलाकारों एवं फिल्म से जुड़े लोगों से उत्तराखण्ड के  पर्वतीय क्षेत्रों के सौन्दर्य से रूबरू होने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री धन सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *