देहरादून । राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘‘100 दिन सरकार के 100 दिन विकास के’’ का 25 जून 2017 को स्थानीय परेड मैदान पर विमोचन हेतु आयोजित होने कार्यक्रम की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, विकास, जल संस्थान, विद्युत, खेल तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विभन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाये जाने वाले स्आल के हेतु जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने, पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल को शहर के यातायात तथा कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग उचित व्यवस्था करने तथा कार्यक्रम स्थल पर उचित सुरक्षा व्यवस्था का प्रबन्धन रखने, नगर मजिस्टेªट को कार्यक्रम के दिन सण्डे मार्केट को प्रतिबन्धित रखने, नगर निगम को शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जल संस्थान को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पेयजल व्यवस्था/टैंक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होेन कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था, साउण्ड प्रबन्धन, टैन्ट लाईट, आदि व्यवस्थाओं के साथ-2 सहायक परिवहन अधिकारी को बसों की व्यवस्था से सम्बन्धित समन्वय करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह एवं वीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट सीएस मर्तोलिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों सहित भाजपा के स्थानीय सदस्य उपस्थित थे।