देहरादून। लम्बे समय के बाद आयोजित मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक महिला शिक्षिका ने जमकर हंगामा करने के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया। समझाने के बावजूद न मानने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल शिक्षिको को निलम्बित करने के निर्देश दिये।
लम्बे समय के बाद बीरवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राइमरी की इस शिक्षिका की ओर से स्थानांतरण को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया। बताया जाता है कि अपनी बातों को रखते समय यह शिक्षिका आवेश में आ गयी और अपशब्दों का प्रयोग करने लगी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत व अन्य अधिकारियों द्वारा उनको समझाया गया, लेकिन यह शिक्षिका नहीं मानी और हंगामा करने लगी। समझाने के बावजूद न मानने पर मुख्यमंत्री ने न केवल शिक्षिका को कार्यक्रम से बाहर करने के आदेश दिये, अपितु अधिकारियों को निलम्बित करने व अपशब्दों का प्रयोग करने पर गिरफ्तार तक करने के आदेश दे डाले। उधर जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनता के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया गया।