देहरादून। उपनल कर्मचारी महासंघ के गांधी रोड स्थित कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी भावेश जगूड़ी, संयोजक महेश भट्ट व कैलाश चन्द्र की देखरेख में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से अभिनव जोशी जिलाध्यक्ष, रतनमणी रणकोटी व रमेश रावत उपाध्यक्ष, नरेश शाह जिला मंत्री, मनोज सेमवाल व दीपा कंशल जिला उपमत्री, अंकुर बिजल्वाण कोषाध्यक्ष, हेमत रावत प्रचार मंत्री सहित 17 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला कार्यकारिणी में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। बैठक की अध्यक्षता करते महासंघ के संरक्षक रवि पचौरी ने कहा कि उपनल कर्मचारी कई सालों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा यदि सरकार शीघ्र हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो अगस्त के द्वितीय सप्ताह से प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष भावेश जगूड़ी ने कहा कि सरकार और शासन बार-बार आदेश करने के बाद भी कर्मचारियों को बिना कारण के हटा रहा है। जो न्यायसंगत नहीं है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिनव जोशी ने कहा कि यदि जल्द ही प्रदेश सरकार हमारे विषय में कुछ विचार नहीं करती है, तो जिला देहरादून में चरणबद्ध तरीके से हड़ताल शुरू की जाएगी। बैठक में महेश भट्ट, दीपक चौहान, रोहित वर्मा, राकेश जोशी, मुकुल बहुगुणा, दिनेश पुरोहित, महेश शंकर, पल्लवी बिष्ट, सुमुखी, मोना रौथाण, संजय चौहान, कैलाश चन्द्र, नितिन कुमार, अंकुर बिजल्वाण, बहादुर भाकुनी, राजपाल सिंह, मनोज सेमवाल, रतनमणी आदि मौजूद थे।