देहरादून। शासन ने उरेडा कर्मियों के लिए 7वें वेतनमान के अनुरूप पुनरीक्षित वेतन कुछ शतरे के साथ लागू कर दिया है। जो एक जनवरी 2016 से लागू माना जाएगा। शासन सचिव राधिका झा ने बताया कि इससे उरेडा कर्मियों को अवशेष वेतन का भुगतान एक जनवरी 2017 से नकद देय होगा और एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक के अवशेष भत्तों और एरियर के भुगतान के लिए अलग से आदेश जारी किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि उरेडा कार्मिकों को अनुमन्य सातवें वेतन की संस्तुति के अनुरूप पुनरीक्षित वेतनमान से पड़ने वाले खर्च को उरेडा द्वारा अपने संसाधनों से वहन किया जाएगा। इसमें शासन किसी प्रकार की कोई वित्तीय सहायता नहीं देगा। इसके लिए उरेडा को अपने संसाधनों में बढ़ोतरी सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही उरेडा में सीधी भर्ती के पदों को फ्रीज करते हुए रिक्त पदों पर कोई भर्ती नहीं की जाएगी। भविष्य में भी उरेडा के अधीन स्वीकृत पदों की परिधि में ही आउटसोर्स से तैनाती की जाएगी।