प्रतियोगिता के पहले मैच में सचिवालय डेंजर की टीम ने जल संस्थान (इंजी.) को 20 रन से हराया
देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)| द्वितीय ऊर्जा कप 2020 टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता आज से शुरू हो गयी। कुआँवाला स्थित दून क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष BCCI एवं सचिव क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड महिम वर्मा द्वारा प्रतियोगिता ट्राफी के अनावरण के साथ किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महिम वर्मा आज के मैच के शुरुआत से पहले क्रिकेट टीम सचिवालय डेंजर और जल संस्थान (इंजी.) के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर रंग बिरंगे गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर आज के क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का शुरुआत हुआ। इस शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष BCCI एवं सचिव क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड महिम वर्मा के अलावा विजय प्रताप मल्ल देहरादून जिला सचिव क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड , नीरू सहगल अध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, अनिल डोभाल , विपिन कुमार , सी पी मठपाल, अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव, बद्री विशाल, आयोजक किरण सिंह, राहिल राणा, नितिन बंसल, दलजीत सिंह, अंकित गुप्ता, अभिमन्यु कोचर, मनोज चौहान, अमित (लारा) आदि लोग उपस्थित थे। आज का मैच सचिवालय डेंजर और जल संस्थान (इंजी.) के बीच खेला गया। आज के मैच के अम्पायर शक्ति सिंह, संजय (सैम), वैभव भारद्वाज रह। वही आज के मैच के कमेंट्रेटर उपेंद्र पंवार और मैच स्कोरर मनीष कुमार द्वारा किया गया। आज खेले गए 16 – 16 ओवर के इस क्रिकेट मैच में जल संस्थान (इंजी.) की टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने के लिए उतरी सचिवालय डेंजर की टीम ने 16 ओवर में अपना 6 विकेट गवा कर 158 रनों का विशाल लक्ष्य जल संस्थान (इंजी.) की टीम को दिया | सचिवालय डेंजर की और से सबसे अधिक 60 रन अरविंद राणा ने बनाया। वही जल संस्थान (इंजी. ) की ओर अच्छी गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में 158 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए जल संस्थान (इंजी.) की टीम 16 ओवर में चार विकेट पर 138 रन ही बना सकी।
जल संस्थान (इंजी.) की तरफ से प्रदीप तोमर ने सर्वाधिक 50 रन का योगदान किया। वही सचिवालय डेंजर की ओर से सागर कुमार ने चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलायी। इस प्रकार सचिवालय डेंजर 20 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया ।