साहिया। पिछले छह माह से एकल शिक्षक के भरोसे जूनियर हाईस्कूल हाजा संचालित हो रहा है। ऐसे में विद्यालय में अध्ययनरत 115 छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसके चलते अभिभावकों में शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष है।
जूनियर हाईस्कूल हाजा में तैनात प्रधानाचार्य दिसम्बर 2016 में सेवानिवृत्त हो गए थे। ऐसे में विद्यालय का जिम्मा एक शिक्षक पर आ गया था। करीब छह माह का लम्बा समय बीत जाने के बावजूद विद्यालय में किसी अन्य शिक्षक की तैनाती नहीं की गई है। ऐसे में विद्यालय में अध्यनरत 115 छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अभिभावको का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकीं है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है। वहीं जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। बताया कि मामले में खंड शिक्षाधिकारी से स्ष्पटीकरण मांगा जायेगा।