देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड एक्स सर्विसमैन लीग (यूईएसएल) की वार्षिक आम सभा में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह रावत को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। इसके अलावा सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर वीपीएस गुसाई व कर्नल एससी शर्मा को महासचिव चुना गया है। कार्यकारिणी के लिए आठ अन्य पदाधिकारियों का चुनाव जल्द किया जायेगा।
उत्तराखंड एक्स सर्विसमैन लीग की गोर्खाली सुधार सभा में आयोजित वार्षिक आम सभा में नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई है। आम सभा में सभी जनपदों के जिलाध्यक्षों व संगठन से जुड़े तमाम पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं व आश्रितों ने भाग लिया। सेवानिवृत्त मेजर जनरल ओपी सबरवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। चुनाव प्रक्रिया से पहले पूव सैनिकों को संगठन द्वारा पूर्व सैनिकों व सैनिक विधवाओं के हित में किये जा रहे कायरे की जानकारी दी गई। लीग के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व सैनिकों व सैनिक विधवाओं के पेंशन से संबंधित कई मामलों का समाधान किया गया है। इसको ध्वनिमत से पारित किया गया। पूर्व सैनिकों को ईसीएचएस, सीएसडी कैंटी आदि जगह होने वाली परेशानियों के बारे में भी सभा में र्चचा हुई है। इस अवसर पर रिटायर कर्नल पीएस पराशर, कर्नल एमए काला, कर्नल यूएन ठाकुर, कर्नल जीएन चीमा, कर्नल डीएस बड़वाल, कर्नल बीबी ध्यानी, कर्नल बीएम थापा, कैप्टन आलम सिंह भंडारी, डीसी खंतवाल, बीएस रावत, पीएस थापा व एनके थापा आदि पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे।