एसजीआरआर एमबीबीएस के सीनियर्स ने जूनियर्स को दी भावपूर्णं विदाई

प्रियंका जोशी मिस फेयरवेल व प्रीतीश गौतम को मिस्टर फेयरवेल का ताज
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के एमबीबीएस बैच 2016 ने बैच 2015 के छात्र-छात्राओं को भावपूर्णं विदाई दी। विदाई कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सीनियर्स के सम्मान में रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। वालीवुड, फोक, रिमीक्स धुनों पर छात्र-छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए। संगीतमय कार्यक्रम का छात्र-छात्राओं ने देर शाम तक लुत्फ उठाया। एमबीबीएस 2015 बैच की प्रियंका जोशी को मिस फेयरवेल व प्रीतीश गौतम को मिस्टर फेयरवेल का ताज पहनाया गया।
मंगलवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के सभागार में प्राचार्य एवम् मुख्य अतिथि डाॅ अनिल कुमार मेहता ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डाॅ मेहता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पास आउट सीनियर्स के सामने अब एक बड़ा लक्ष्य है, उन्हें समाज में खुद को बेहतर डाॅक्टर साबित करने के साथ साथ एक आदर्श नागरिक के रूप में भी स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे कार्य करने चाहिए कि जुनियर्स आपकी रोल माॅडल की नज़र से देंखें। सीनियर्स छात्र-छात्राओं ने मेडिकल काॅलेज में बिताए वर्षां के स्मरणीय पलों को जूनियर्स के साथ सांझा किया।


एमबीबीएस 2016 बैच के छात्र-छात्राओं ने जय हो गीत पर सामुहिक प्रस्तुति से समा बांध दिया। एमबीबीएस बैच 2016 की छात्रा चांदनी धवन ने छममक छल्लो……… गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। छात्राओं ने स्किट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत कीं। छात्र-छात्राओं ने देर शाम तक संगीतमय कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विनय राय, डाॅ एम0ए0 बेग, डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय, कल्चरल कमेटी की अध्यक्षा डाॅ निधि जैन, डाॅ शशी मुंजाल, डाॅ जे0पी0 शर्मा, डाॅ शीनम आज़ाद, डाॅ राजीव कुशवाहा, डाॅ डोरछम ख्राइम, डाॅ आरती, डाॅ श्रुति कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *