देहरादून। पुलिस महानिदेशक एमए गणपति ने ऑपरेशन स्माइल अभियान को 30 जून तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं। एक जून को एक सप्ताह के लिए आरंभ किए गए इस अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस ने राज्य से एक सप्ताह में 72 गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों के हवाले किया है।पुलिस के इस कारनामे से हर कोई पुलिस की सराहन कर रहा है। एक सप्ताह के भीतर 72 लापता बच्चों की खोजबीन कर उनको उनके परिजनों तक पहुंचाना अपने आप में रिकार्ड है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस अभियान में जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊमसिंहनगर में चार-चार टीमें व शेष जनपदों में एक-एक तलाशी टीम जिसमें एक उपनिरीक्षक और चार आरक्षी तैनात किए गए हैं। साथ ही तलाशी टीम की सहायता के लिए एक एक विधिक व टेक्निकल टीम का गठन भी किया गया है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बरामद बच्चों में देहरादून से 13, हरिद्वार से 18, नैनीताल से 5, ऊधमसिंहनगर से 13, पौड़ी गढ़वाल से 3, टिहरी से 1, उत्तरकाशी से 2, रुद्रप्रयाग से 3, चमोली से 1, बागेश्वर से 1, चम्पावत से 10, पिथौरागढ़ से 4 और रेलवेज से 3 बच्चे बरामद किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बरामद 77 बच्चों में 64 बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है तथा शेष 13 बच्चों को बालगृह में दाखिल किया गया है।