देहरादून। पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने धरना देकर अपनी मांगों के लिए दवाब बनाया। परेड मैदान स्थित धरना स्थल पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि मांगों को लेकर मुख्य सचिव को मांग पत्र भी दिया गया है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चौहान, केएल बलूनी, पूर्णानंद नौटियाल ने कहा कि बायोमीट्रिक उपस्थिति में सिग्नल की वजह से दिक्कत आ रही है। इसलिए इसका निराकरण होने तक इसे स्थगित रखा जाए। संवगरे की सेवा नियमावली को लेकर भी उन्होंने आक्रोष जताया और जल्द से जल्द सेवा नियमावली बनाने की मांग की है। इसके साथ ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ देने, एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पेंशन योजना का लाभ देने, यू हेल्थ कार्ड की सुविधा केंद्र सरकार की तर्ज पर देने, सभी कार्यालय कार्मिको को फील्ड कर्मचारियों की तरह वाहन भत्ता देने के साथ ही शिक्षक संगठनों के साथ हुए समझौते अनुरूप तत्काल शासनादेश जारी करने की मांग रखी गयी। धरने के बाद मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया गया।