देहरादून। BJP ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की लूट से उत्तराखंड आर्थिक रूप से खोखला हो गया है। यहां राज्य में प्रत्येक नवजात शिशु पर 43 हजार रुपये से अधिक का कर्ज हो गया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेन्द्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से साढ़े सात सौ करोड़ रुपये का ऋण लिया है। राज्य में कांग्रेस नेताओं ने अपने स्वार्थ के लिए जिस तरह प्रदेश को लूटा है उससे वित्तीय व्यवस्था चरमरा गयी है। नतीजतन राज्य आर्थिक रूप से खोखला हो गया है और सरकार को फिर आरबीआई से इतना बड़ा कर्ज लेना पड़ रहा है। राज्य में प्रत्येक नवजात शिशु पर 43 हजार रुपये से अधिक का कर्ज हो गया है। उधर, मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने भाजपा पर लुटेरों को साथ लेकर घूमने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सारे लुटेरे तो अब भाजपा में आ गए है, उन्हें लुटेरे कहने वालो के अब ब्रांड एम्बेसडर तो अब वे सब हो गए हैं, अपना चेहरा भाजपा नेता पहचान रहे है।