देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग की आयोजित बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए गए।
राजीव भवन में विभाग की सोमवार को आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कैप्टेन (सेनि) बलवीर सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से कर्मचारीए सैनिक और पूर्व सैनिक सभी दुखी हैं। कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं पर सरकार को रक्षात्मक के बजाए आक्रामक अंदाज में कार्रवाई करनी चाहिए। बैठक में कर्नल (सेनि) एसपी शर्मा, कर्नल (सेनि) मोहन सिंह रावत, मेजर (सेनि) हरि सिंह चौधरी, सूबेदार मेजर (सेनि) मोहन सिंह, सुदर्शन, बलवीर सिंह पंवार, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।