कांवड़ यात्रा : दिल्ली-देहरादून की दूरी के साथ बढ़ा किराया

देहरादून। कांवड़ यात्रा के चलते उत्तराखंड रोडवेज की बसों का रूट बदल दिया गया है। रूट बदले जाने से न केवल दूरी, अपितु किराया भी बढ़ गया है।
दून-मेरठ-दिल्ली हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ के मद्देनजर उत्तराखंड रोडवेज की बसों का रूट बदल दिया गया है। देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसें 21 जुलाई तक वाया पांवटा साहिब-करनाल रूट से दिल्ली आएंगी-जाएंगी। इस कारण दून से दिल्ली की दूरी 77 किमी बढ़ गई है। साथ ही परिवहन निगम ने बसों का किराया भी बढ़ा दिया है। वाल्वो बसों का किराया 82 रुपये, एसी का 72, हाईटेक का 55 और साधारण बस का 54 रुपये बढ़ाया गया है। सबसे ज्यादा मार जनरथ बसों के यात्रियों पर पड़ेगी। इनका किराया 159 रुपये बढ़ गया है।
गुरुवार सुबह से डीलक्स बसों को तो वाया करनाल भेजना शुरू किया गया और साधारण बसें वाया कलसिया-सहारनपुर से भेजी गई। सभी साधारण बसें भारी जाम में फंस गईं और रात तक दिल्ली नहीं पहुंची। इस कारण देर शाम साधारण बसों का रूट भी वाया करनाल कर दिया गया। इससे दून-दिल्ली की दूरी 77 किलोमीटर बढ़ गई है और दिल्ली पहुंचने में डेढ़ घंटा अतिरिक्त लग रहा है। इस मार्ग पर कई टोल बैरियर भी हैं। इसके कारण परिवहन निगम ने अतिरिक्त बोझ की जिम्मेदारी भी यात्रियों के कंधों पर डाल दी है। अब वाल्वो, वातानुकूलित, हाईटेक एवं साधारण बसों का किराए में वृद्धि की गई है।
सहायक महाप्रबंधक (डीलक्स डिपो) ने बताया कि बदले हुए रूट की व्यवस्था शिवरात्रि यानी 21 जुलाई तक रहेगी। इसके बाद बसें निर्धारित रूट पर ही चलेंगी। बढ़ा हुआ किराया कम कर दिया जाएगा। दिल्ली के साथ ही जयपुर, आगरा, फरीदाबाद, गुडग़ांव, अलवर आदि स्थानों पर जाने वाली बसें भी वाया करनाल भेजी जा रही हैं।

बसों के किराए में अंतर
श्रेणी——-वर्तमान किराया——बढ़ा हुआ
वाल्वो——-753 रुपये———835 रुपये
एसी——–501 रुपये——–573 रुपये
जनरथ——411 रुपये———570 रुपये
हाईटेक——320 रुपये———375 रुपये
साधारण—–266 रुपये———320 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *