काशीपुर नगर निगम ने माना: सड़कोें पर बना रखे है 68 अवैध कूड़ा घर

नगर निगम द्वारा स्वयं किये जा रहे गंदगी फैलाने संबंधी अपराध
काशीपुर/देहरादून। नगर निगम का सबसे प्रमुख नगर कार्य नगर को स्वच्छ रखना होता है लेकिन स्वयं नगर निगम काशीपुर द्वारा ही गंदगी फैलाकर उत्तराखंड कूड़ा फेंकना व थूकना प्रतिषेध अधिनियम के अपराध रोजाना किये जा रहे है। नगरीय ठोस अपशिष्ठ नियमों के अनुसार कूड़ा निस्तारण व परिवहन की सही व्यवस्था न करके नगर निगम कर्मियों द्वारा न केवल कूड़ा फेंकना व थूकना प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 के अपराध किये जा रहे है बल्कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबन्धित सिर पर कूड़ा व गंदगी ढोने को पर्यावरण मित्रों (सफाई कर्मियों) को बाध्य किया जा रहा है और उन्हें हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार वर्दी, दस्ताने तथा अन्य आवश्यक यंत्र भी उपलब्ध नहीं कराये गये है।
यह खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत सूचना आयोग को अपील करने के बाद उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ। सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने काशीपुर नगर निगम से सफाई के सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट एनजीटी के आदेशों तथा नियमों के पालन सम्बन्धी सूचना मांगी थी जिस पर न तो लोक सूचना अधिकारी और न ही प्रथम अपीलीय अधिकारी/नगर आयुक्त के आदेश पर कोई सूचना उपलब्ध करायी गयी। जब श्री नदीम ने सूचना आयोग में द्वितीय अपील की तो उसका नोटिस मिलने पर जो सूचना लोक सूचना अधिकारी/नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने उपलब्ध करायी है उससे चौंकाने वाले खुलासे हुये है। उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार काशीपुर नगर निगम ने 68 सार्वजनिक सड़क के स्थानों पर कूड़ा प्वाइंट बना रखे है जिस पर रोज पर्यावरण मित्रों द्वारा खुले में कूड़ा डाला जाता है। उल्लेखनीय है कि यह कूड़ा अधिकतर स्थानों पर दोपहर तक उन्हीं स्थानों पर पड़ा रहता है। ऐसा करना स्वयं कूड़ा फेंकना व थूकना प्रतिषेध अधिनियम 2016 के अन्तर्गत अपराध है। नियमानुसार वाहनों से वाहन में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बगैर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था होनी चाहिये तथा दिखाई देता हुआ कूड़ा न तो कही डाला जा सकता है और न ही ले जाया जा सकता है। इस प्रकार कूड़ा डालने से सफाई कर्मियों को सिर पर मैला ढोकर ट्रैक्टर आदि में डालना पड़ता है जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बहुत समय पहले से ही रोक लगा रखी है।
श्री नदीम को काशीपुर नगर निगम के लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी कूड़ा प्वाइंटों की सूची के अनुसार नगरपालिका गेट नं02, तहसील गेट नं01, टी0आर0बी0पी0 स्कूल के सामने, महेशपुरा रोड ट्रांसफार्मर के सामने, मजार के पास महेशपुरा रोड, डा0 सिंह के पास महेशपुरा रोड, पी0डब्ल्यू0डी0 के पीछे महेशपुरा रोड, लक्ष्मीपुर पट्टी मन्दिर के पास, क्लासिक फर्नीचर के पास, पंजाबी सराय चौराहा, अल्ली खां रोड भरत की चक्की के सामने, अल्ली खां रोड चेयरमैन शम्सुुद्दीन के घर के सामने, अल्लीखां रोड करबला मस्जिद के सामने, अल्लीखां रोड चौक मेहंदी मिलाप के पास, आलम के घर के पास, अल्लीखां रोड पुराना अल्लीखां स्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर रोड के पास मौ0 किला, रजवाड़ा हैल्थ क्लब, मुंशीराम का चौराहा, हाजी सुलेमान के पास हेड साहब का कुआं, उदयराज हिन्दू इण्टर कॉलेज के पास गेट नं0-2, काली मन्दिर के पास, पक्काकोट गुरूद्वारा बिजली घर के पीछे पक्काकोट, नागनाथ मन्दिर के पीछे, उदयराज प्रेक्षागृह के पास, उदयराज क्रीड़ास्थल के सामने, पॉलीटेक्निक के पीछे ताज मस्जिद के पास, डा0 एस0के0अग्रवाल के सामने स्टेडियम रोड, स्टेडियम रोड बगिया रेस्टोरेंट के पास, सीतापुर आंखों के अस्पताल के सामने, पूर्व सभासद मनोज चौधरी के घर के पास मस्जिद के सामने, खान मेडिकल के सामने, न्यायालय भवन के पास, पाकीजा कॉलोनी, जसपुर खुर्द हॉडी रेस्टोरेंट के सामने, मण्डी बिजली घर के पास, पटेल नगर काली मन्दिर के पास, पटेल नगर पशु चिकित्सालय के पास, रामनगर रोड एल0डी0भट्ट चिकित्सालय के पास, रामनगर रोड होटल प्रेमदीप के पास, रामनगर रोड वीना जोशी के पास, रामनगर रोड स्पैक्ट्रम मॉल के सामने, रामनगर रोड डा0 नरूला के सामने, रामनगर रोड राम होटल के पास, स्टेशन रोड पुराने एसबीआई के सामने, स्टेशन रोड टांडा तिराहे के पास, टाण्डा उज्जैन वाली आरा मशीन के पास, मेन बाजार तहसील रोड जुनेजा जूस, मेन बाजार राजू सेठी की दुकान के सामने, मेन बाजार बनारसी दास छुन्नुमल के पास, मेन बाजार पुरानी सब्जी मण्डी, पोस्ट ऑफिस रोड इन्दिरा गांधी स्कूल के पास, रतन सिनेमा रोड जी0जी0आई0सी0 के पास रतन सिनेमा रोड सर्वेश चश्मे वाले के सामने, रतन सिनेमा रोड चूनपतों की मस्जिद के पास, रतन सिनेमा रोड शिव डेरी, रतन सिनेमा रोड अग्रवाल सभा, पंजाबी सभा रोड पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल जी के निवास के पास, कटोराताल पुलिस चौकी के पास, मीट मार्केट कटोराताल के पास, आवास विकास दीनदायाल पार्क के सामने, आवास विकास सोना सेठी पार्षद के घर के सामने, आवास विकास सुभाष पार्क के सामने, आवास विकास एल0आई0सी0 के पास, आवास विकास विनोद की चक्की, सुभाष नगर चीनी मिल के पास, सुभाष नगर मोनू चौधरी के घर के आगे, सुभाष नगर काली मन्दिर रोड व एल0आई0सी0 डॉ0 जोशी के पास कूड़ा प्वाइंट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *