देहरादून। मानसून के मेघ बरसने का क्रम जारी है। प्रदेश में बुधवार सुबह से मौसम के तेवर और बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं विशेषकर कुमाऊं मंडल में अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है। अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। बाद में गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ सकती है। इधर, मंगलवार को भी पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में पूर्वाह्न व अपराह्न को हर अंतराल बाद मेघ बरसते रहे।