वैज्ञानिको के दल के साथ सचिव पर्यटन ने किया झील का निरीक्षण
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने आईआईटी के विशेषज्ञों तथा वाडिया भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ केदारनाथ के चौराबाड़ी में स्वत: बन रही नई झील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात वैज्ञानिकों के दल ने इसे सामान्य घटना एवं स्वाभाविक प्राकृतिक प्रक्रिया करार दिया और किसी भी प्रकार के खतरे की संभावना से इनकार किया। भ्रमण के दौरान सचिव पर्यटन द्वारा रूद्र गुफा, आस्था पथ तथा तीर्थ पुरोहितों की निर्माणाधीन आवासों का भी निरीक्षण किया गया. इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एचडीएफसी बैंक द्वारा केदारनाथ में एक एटीएम स्थापित किया जाएगा।
भ्रमण के पश्चात उन्होंने बताया कि केदारनाथ के चौराबाड़ी के निकट बन रही नई छोटी झील को लेकर आम जनमानस में पनप रहे संदेह को दूर करने तथा भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के उद्देश्य से विशेषज्ञों को इस निरीक्षण हेतु आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा दी गई हरी झंडी के बाद श्रद्धालुगण बेखौफ बाबा केदार के दर्शन के लिए आ सकेंगे और स्थानीय लोग निश्चिंत होकर अपनी रोजी-रोटी के कामों को जारी रख सकेंगे. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को इस नई झील के समयबद्ध निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए गए हैं।
भ्रमण के दौरान सचिव पर्यटन ने आस्था-पथ का भी निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था तथा संबंधित अधिकारियों को जुलाई माह तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी को इन आवासों का पारदर्शी आवंटन करने के निर्देश दिए। आगामी 15 दिनों से 2 माह की अवधि के भीतर इन आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा के पश्चात विख्यात हो चुकी ‘रूद्र ध्यान गुफा’ के निरीक्षण के दौरान सचिव पर्यटन ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रतिनिधियों को गुफा के सर्वोत्तम रखरखाव के निर्देश दिए।