देहरादून। केन्द्रीय विद्यालय एफआरआई को बचाने की मुहिम तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को कैंडिल मार्च निकाला गया। वहीं पेरेन्ट्स एसोसिएशन ने केन्द्रीय मंत्री से मिलकर स्कूल को बचाने की गुहार लगाई। बुधवार को स्थानीय लोगों ने केवि एफआरआई को बचाने के लिए डूंगा हाउस ने गांधी पार्क तक कैंडिल मार्च किया। लोगों का कहना था कि स्कूल बंद करने का निर्णय गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल बंद करने का निर्णय वापस लेने के लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन चल रहा है जिसे अपार समर्थन भी मिल रहा है। दूसरी ओर, पेरेंटस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस संबंध में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। वार्ता में पदाधिकारियों ने अभिभावकों व क्षेत्रीय जनता की चिंता से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। साथ ही बच्चों का भविष्य बचाने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। केन्द्रीय मंत्री ने बच्चों के भविष्य के मद्देनजर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंघल, सुदेश उनियाल, आरिफ खान, बबीता रानी वर्मा, दीपचन्द शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद थे।