विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा एकत्र की गयी थी धनराशि, अन्यों ने भी दी मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोविड-19 के दृष्टिगत कैंट विधायक हरबंस कपूर ने अपनी विधानसभा के लोगों द्वारा एकत्रित 9 लाख 41 हजार 656 रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष एवं 01 लाख 38 हजार 802 रुपए की धनराशि पीएम केयर फंड में दी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपर मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष ब्रिज, रोपवे, टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (ब्रिड़कुल, BRIDCUL) श्री ओम प्रकाश द्वारा ब्रिड़कुल की ओर से कोविड-19 महामारी का सामना करने हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 लाख रुपए का चेक भेंट किया।
इसके अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने स्वयं की ओर से 51 हजार रूपए का चेक कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रदान किया है।
इसके अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने स्वयं की ओर से 51 हजार रूपए का चेक कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रदान किया है।
इसके अलावा डी.ए.वी.पीजी कॉलेज देहरादून एवं डी.बी.एस.पीजी कॉलेज देहरादून ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 2.5-2.5 लाख रुपए के चेक दिए हैं। निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला हरिद्वार एवं बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद थपलियाल ने 51-51 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है।
उत्तराखंड उचित दर राशन एसोसिएशन ने भी 01 लाख 21 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है।
कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को श्री राकेश ओबरॉय, रेस कोर्स देहरादून द्वारा अपनी विभिन्न फर्मों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु पांच लाख रुपए की धनराशि के चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान किए गए, जिसमें डिवाइन आटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 1 लाख 25 हजार रुपए, डी.डी. कार्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 1 लाख 25 हजार रुपए, ओबरॉय मोटर्स लिमिटेड की ओर से 1 लाख 25 हजार रुपए तथा ओबेरॉय मोटर्स (यूनिट ऑफ एसएल ओबेरॉय मिनरल प्राइवेट लिमिटेड) की तरफ से 1 लाख 25 हजार रुपए की धनराशि के चेक शामिल हैं।