अस्पताल के चेयरमैन श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र से की बात,
SGRR विश्वविद्यालय, SGRR के अन्य संस्थानों व SGRR पब्लिक स्कूलों को मरीज़ों के उपचार में किया जाएगा इस्तेमाल
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस महामारी से हर तरह की जंग लड़ने के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने हाथ बढ़ाए हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बीच बुधवार को फोन पर विस्तृत बातचीत हुई। उत्तराखण्ड में आपातकालीन परिस्थिति होने पर वैश्वििक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के शत प्रतिशत बैड कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित कर दिए जाएंगे। अस्पताल की ओर से प्रत्येक मरीज़ को हर सम्भव उपचार उपलब्ध कराने के लिए बैड उपलब्ध करवाया जाएगा। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने मुख्यमंत्री को यह भरोसा दिलाया कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, एसजीआरआर के सभी संस्थानों व एसजीआआर पब्लिक स्कूलों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के संस्थान व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पूरी तैयारी के साथ हर सम्भव मदद उपलब्ध करवाएगा। उत्तराखण्ड वासियों को इस कठिन दौर में घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस वे सरकार की गाइडलाइन्स का बुद्धिमत्तापूर्वक अनुपालन करें।
इसके अलावा श्री महाराज जी ने बाजार कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर एसएस नेगी से बात की। ऐसे जरूरतमंद लोग जिन्हें भोजन न मिलने की समस्या आ रही है वे खुडबुड़ा पुलिस चैकी में सम्पर्क कर सकते हैं व पुलिस की मदद से श्री दरबार साहिब परिसर से भोजन प्राप्त कर सकते हैं। श्री दरबार साहिब में बिना भीड़ लगाए एक-एक कर जरूरतमंद लोग पुलिस की मदद से भोजन प्राप्त कर सकते हैं। श्री महाराज जी ने हरिद्वार में संत समाज से भी बातचीत की है । आर्थिक तंगी के कारण जिन लोगों को खा़द्य सामग्री मिलने में परेशानी आ रही है, श्री दरबार साहिब की मदद से ऐसे लोगों को निःशुल्क खाद्य साम्रगी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।