देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आम जनता को सहूलियत देने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1070 को जारी किया है।
आम जनता को सहूलियत देने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ उत्तराखंड सरकार की ओर से कहा गया है कि 21 दिवसीय लॉकडाउन समय सीमा के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक, बीमार, गर्भवती महिलाओं व रोजमर्रा के कार्यों से जीविकोपार्जन करने वाले व्यक्तियों की सूची के अनुसार फूड पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर इस हेल्पलाइन नम्बर का प्रयोग किया जा सकता है।
लॉकडाउन की अवधि तक दुग्ध उत्पाद कृषि से संबंधित उत्पादों, पशुआहार, इधन संबंधित सामग्री (पेट्रोल डीजल एल.पी.जी गैस) एवं सरकारी खाद्यान्न सामग्री आदि को आवश्यक वस्तुओं में सम्मिलित किया गया है। लिहाजा आम जनता को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। आपका सुखद स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है। आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नम्बर 1070 का प्रयोग किया जा सकता है।