देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार स्क्रीनिंग/सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है। सैम्पल जांच हेतु उत्तराखण्ड के लिए एक अच्छी शुरूआत आज प्रारम्भ हुई जिसके अनुसार एम्स ऋषिकेश द्वारा भी COVID-19 संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के सैम्पल जांच का कार्य शुरू कर दिया गया। लैब को पहले दिन ही 26 सैम्पल प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 19 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है जबकि 07 सैम्पल की जांच आज नही हो पाई इसके अतिरिक्त हल्द्वानी मेडिकल कालेज से प्राप्त सूचना के अनुसार आज 44 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा कोई भी सैम्पल पॉजिटिव नही है
COVID-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस के सम्पर्क मे आये हुए व्यक्तियों को किया गया चिन्हित
विभाग द्वारा COVID-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस के सम्पर्क मे आये हुए व्यक्तियों को भी चिन्हित करने का कार्य कर लिया गया है जिसके अनुसार सभी 07 पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के सम्पर्क मे आये हुए 1149 व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है।