देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस COVID-19 संक्रमण से बचाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य श्री युगल किशोर पन्त ने बताया कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की ओर से राज्य मे कोरोना वायरस जांच के लिए RT PCR Machine हल्द्वानी मेडिकल कालेज के माईक्रोबायोलोजी विभाग को दान स्वरूप प्रदान की जा रही है।
श्री पन्त ने जानकारी दी कि इस मशीन की उपलब्धता के उपरान्त सैम्पल जांच का कार्य दोगुनी गति से होने लगेगा और प्रतिदिन पर्याप्त सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो पायेगीविदित है कि वर्तमान मे उत्तराखण्ड राज्य मे कोरोना वायरस जांच के लिए एक ही जांच केन्द्र राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी मे अधिकृत है और इसकी लैब मे जांच हेतु पर्याप्त संख्या मे RT PCR Machine मशीन उपलब्ध नही है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा इस मशीन की आपूर्ति किये जाने से COVID-19 संक्रमण के जांच कार्य में तेजी आयेगी
उधर अपर सचिव एवं मिशन निदेशक एन0एच0एम0 ने coVID-19 संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि विभाग द्वारा 10 बेड आई0सी0यू0 वेंटिलेटर सहित महात्मा गांधी अस्पताल मे उपलब्ध कराये जा रहे हैं जबकि 15 अतिरिक्त वेंटिलेटर की आपूर्ति इस कार्य हेतु अलग से की जा रही है