नैनीताल/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के स्पष्ट आदेश है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सभी उपभोक्ताओं को खाद्यान सभी सस्ता गल्ला विक्रेता वितरण तत्काल करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी की पहल पर जिले के गोेदामों में तीन दिन पहले खाद्यान पहुचा दिया गया है, जहां से खाद्यान का उठान भी हो चुका है।
जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश में सभी सस्ता गल्ला दुकानों से वितरण का कार्य भी शुरू हो गया है। विगत दिन राशनकार्ड धारकों एवं उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज करायी गई है कि श्रीमती रेखा जोशी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता वार्ड नम्बर -7 नगर नैनीताल की उपभोक्ताओ को खाद्यान नियमानुसार वितरण नही किया जा रहा है। शिकायत को संज्ञान मे लेते हुये जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई। जांच में कई अनियमिततायें प्रकाश मे आई है जिस पर कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित दुकान का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम किये जाने हेतु सभी स्तरों से प्रयास किये जा रहे है तथा खादयान राशन कार्डधारकों को समय से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। श्रीमती रेखा जोशी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा बरती गई अनियमिततायें गम्भीर हैं तथा शासनादेश एवं अनुबंध की शर्तो का स्पष्ट तौर पर उल्लंघन किया जा रहा है तथा सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन नियमानुसार न करके मनमानी तरीके से किया जा रहा है। इसके चलते सम्बन्धित दुकान का संचालन सम्बन्धित अनुबंध तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा इस दुकान से सम्बन्धित सभी उपभोक्ताओं एवं राशन कार्ड धारकों को विक्रेता त्रिलोक सिह नेगी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता वार्ड-7 से सम्बद्व कर दिया गया है।