कोरोना वायरस: हल्द्वानी में प्राइवेट अस्पतालों का अधिग्रहण

हल्द्वानी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के इंतजामों के तहत हल्द्वानी में 6 अस्पतालों में 30 बैड के साथ ही 10 प्राइवेट अस्पतालों की एम्बुलैंस अधिगृहीत कर ली गईं।
आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 और महामारी रोग अधिनियम-1897 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हल्द्वानी के नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने कृष्णा हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्पिटल, साई हॉस्पिटल, नीलकंठहॉस्पिटल, बृजलाल हॉस्पिटल और विवेकानंद हॉस्पिटल में प्रति अस्पताल 30-30 बैड का चिकित्सा उपकरणों और सुविधाओं के साथ अधिग्रहण करने का आदेश जारी किया। नैनीताल के सीएमओ को इनका तत्काल कब्जा प्राप्त करके क्वारंटाइन एंड आइसोलेशन: सैंटर संबंधी व्यवस्था करने को कहा गया है। वहीं, एक अन्य आदेश में उक्त अस्पतालों के साथ ही बांबे हॉस्पिटल, शांभवी हॉस्पिटल, एस.के. नर्सिंग होम व बालाजी हॉस्पिटल की एम्बुलैंस का भी अधिग्रहण किया गया है। ये एम्बुलैंस अगले आदेश तक सी.एम.ओ. नैनीताल और हल्द्वानी स्थित डा. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के सी.एम.एस. के अधिकार क्षेत्र में संचालित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *