देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एम-2 ईवीएम (पोस्ट-2006) एवं वीवीपैट की कम उपलब्धता को देखते हुए जनपद की त्रुटिपूर्ण एम-ईवीएम एवं वीवीपैट को मरम्मत के लिए 27 जून को ईसीआईएल फैक्टरी हैदराबाद भेजा जाएगा। इस बाबत जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि जनपद में एफएलसी, कंडीडेट सेटिंग तथा मॉकपोल के दौरान खराब पाई गई ईवीएम (जो निर्वाचन याचिका से आच्छादित नहींहै) को वर्तमान में जिला निर्वाचन कार्यालय के गोदाम व पुराने तहसील कार्यालय में बनाए गए गोदाम में रखा गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गढ़वाल मण्डल के समस्त जनपदों की त्रुटिपूर्ण ईवीएम व वीवीपैट को ईसीआईएल फैक्टरी हैदराबाद भेजा जाना है। जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून से त्रुटिपूर्ण ईवीएम व वीवीपैट को 27 जून को हैदराबाद भेजा जाएगा। इन मशीनों को ले जाने के लिए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेम सिंह रावत सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उनके साथ सजंय कुमार वर्मा प्रधान सहायक एवं दीप चन्द्र जोशी प्रवर सहायक को भेजा जा रहा है।