देहरादून। केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय उत्तराखंड में खादी के उत्थान के लिए विस्तृत योजना तैयार कर रहा है। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के शासकीय आवास देहरादून में केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टम्टा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोंनों नेताओं ने प्रदेश के विकास के संबंध में एक घंटे तक र्चचा की। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में खादी की बढोत्तरी के लिए कार्य करने की जरूरत है साथ ही प्रदेशभर में खादी आश्रमों का आधुनिकीकरण के मसले पर भी कपड़ा मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर टम्टा ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल को आास्त करते हुए कहा कि प्रदेश में खादी के उत्थान के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है।