हरिद्वार/देहरादून। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश भर में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। स्वच्छता पखवाड़े का समापन मालवीय द्वीप, हरकी पैड़ी में गंगा स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए सभी को कृत संकल्प होना होगा। गंगा को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं पवित्रता के लिए हर वर्ग में जागरूकता लाना है। श्री कौशिक ने कहा कि गंगा भारत की सबसे पवित्र एवं स्वच्छ नदी बने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं जल संसाधन मंत्री के सपनों को साकार करने के लिए गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता से सम्बन्धित सभी योजनाओं का धरातल पर कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छ बनाने के लिए कर्मचारियों, सम्बन्धित विभागों एवं स्कूलों के माध्यम से भी स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता लाई जा रही है। आने वाले समय में माँ गंगा की अविरल धारा अपने पुराने स्वच्छ एवं निर्मल स्वरूप में बहेगी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन समूह को गंगा को स्वच्छ रखने की सपथ भी दिलाई। मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि गंगा स्वच्छता मिशन जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। माँ गंगा को स्वच्छ रखने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर गंगा स्वच्छता अभियान पर नुकड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गंगा स्वच्छता पर अभियान पर स्कूली छात्रों से कला एवं भाषण प्रतियोगिताएं भी कराई गई। इस अवसर पर भारत सरकार के स्वच्छ गंगा मिशन के डायरेक्टर यू.पी. सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी अखिल कुमार, जिलाधिकारी एस.ए.मुरूगेशन, अपर सचिव उत्तराखण्ड शासन डाॅ राघव लंगर, विरेन्द्र तिवारी, सुशील त्यागी, कामिनी सड़ाना, विकास तिवारी, अनिरूद्ध भाटी, देवेन्द्र मनवाल, डाॅ जितेन्द्र, कैलाश केसवानी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।। जिला सूचना अधिकारी,