देहरादून। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने सरकार से गैरसैंण में विकास प्राधिकरण गठित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूरे गैरसैंण क्षेत्र का सुनियोजित विकास हो सकेगा।
गैरसैंण को लेकर कांग्रेस बीते कुछ समय से सरकार पर लगातार हमलावर रही है। कांग्रेस ने पूर्व सरकार के कार्यकाल में विधानसभा के भीतर बजट सत्र गैरसैंण में कराने के फैसले को पलटने पर भी भाजपा सरकार को निशाने पर लिया था। इसके लिए सड़क से लेकर सदन में सरकार को घेरने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही कांग्रेस ने गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। अब एक बार फिर कांग्रेस ने इस मसले पर सरकार को निशाने पर लिया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्राधिकरण गठित करने का मतलब किसी भी जगह का सुनियोजित विकास करना होता है। जब सरकार प्राधिकरण गठित करने की दिशा में विचार कर रही है तो फिर गैरसैंण में विकास प्राधिकरण बनाया जाए। गैरसैंण में प्राधिकरण का गठन करने से यहां का सुनियोजित विकास होगा और आमजन को भी सहूलियत मिलेगी।