देहरादून। क्षेत्र बदलने वाले व शहर से चले गए लोगों के नाम मतदाता सूची से हटवाने में मांगा सहयोग जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बीएलओ (बूथ लेबल अधिकारी) को घर-घर जाकर चैक लिस्ट के जरिए दस अगस्त तक मतदाता सूची में छूटे 18 से 21 आयु वर्ग के युवाओं के नाम दर्ज करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में 1 जनवरी 2017 के आधार पर युवाओं के नाम निर्वाचन नामावली में प्रारूप-6 भरकर शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित भारतीय नागरिक ऑनलाइन भी आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा-17 के सापेक्ष कोई व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र तथा धारा 18 के सापेक्ष कोई व्यक्ति किसी निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार नाम दर्ज नहीं करवा सकता है। उन्होंने सभी भारतीय नागरिकों/मतदाताओं से अनुरोध किया है कि उक्त अभियान का लाभ उठाते हुए अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम बीएलओ के पास उपलब्ध चैक लिस्ट में अवश्य देखें लें। इस दौरान यदि किसी को नाम वर्तमान में प्रकाशित चैक लिस्ट में नहीं है वें अपना व अपने परिवार के सदस्य का नाम उक्त अवधि में नियत फार्म बीएलओ के पास भरकर जमा कर दें या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सामान्यत निवास करने वाले स्थान पर अवश्य शामिल करवा लें। इसके साथ ही उन्होंने निवास स्थान बदलने व शहर को छोड़कर चले जाने वाले लोगों के नाम भी मतदाता सूची से हटाने में क्षेत्रवासियों से सहयोग मांगा है।