चारधाम यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ावों पर लगाये जायेंगे एलईडी डिसप्ले बोर्ड

देहरादून। चारधाम यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ावों पर एलईडी डिसप्ले बोर्ड लगाये जायेंगे। इनके माध्यम से यात्रियों, पर्यटकों को मौसम, सड़क बंद होने, क्या करे, क्या न करें, बुनियादी सुविधाओं आदि की जानकारी दी जायेगी। अभी एसएमएस व अन्य माध्यमों से जानकारी दी जा रही है। मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी से सोमवार को सचिवालय में भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मिलें। बताया गया कि मसूरी और सुरकंडा देवी में एक्स बैंड डाॅप्लर राडार स्थापित करने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर लिये हैं। नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी स्थल फाइनल कर लिये गये हैं। भरोसा दिलाया कि अगले चरण में काम्पैक्ट माइक्रो रेन राडार लगाये जायेंगे। बैठक में बताया गया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर क्षेत्रवार प्रति घंटे मौसम का अनुमान जारी किया जा रहा है। तय किया गया कि यह जानकारी पुलिस, एसडीआरएफ, पर्यटन विभाग को भी दी जायेगी। आटोमेटेड वीदर स्टेशन स्थापित होने के बारे में मौसम विभाग ने टेक्निकल सपोर्ट देने का आश्वासन दिया। चार अतिरिक्त सचल आटोमेटेड वीदर स्टेशन भी स्थापित किये जोयेंगे। बैठक में बताया गया कि भारतीय मौसम विभाग के विशेषज्ञ कल(आज) उत्तराखंड के विभागीय अधिकारियों को वर्कशाप के माध्यम से मौसम विभाग अनुमान के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी देंगे। बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन श्री अमित सिंह नेगी, उप महानिदेशक भारतीय मौसम विभाग डाॅ.देवेन्द्र प्रधान, यूएआईडी के प्रमुख के.सी.साई कृष्णन, निदेशक मौसम केन्द्र देहरादून डाॅ.विक्रम सिंह, अधिशासी निदेशक डीएमएमसी डाॅ.पीयूष रौंतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *