देहरादून। आगामी चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुलभ बनाये जाने के लिए आयुक्त गढवाल मण्डल डाॅ बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने चारधाम यात्रा से सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों को व्यापक व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुए बताया कि हरहाॅल में आगामी 30 अप्रैल तक राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा लिंक मार्गों की भी आवश्यक मरम्मत कटिंग आदि का कार्य व गड्डे भरान के साथ ही पैच वर्क कार्यों को दु्रत गति से सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे।
इसके लिए उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की एक संयुक्त टीम बनाकर कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान प्राथमिकता से किये जाने के निर्देश भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिये। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों में अवस्थित होटलों एवं अन्य स्थानों पर डिस्पले हैल्पलाइन के साथ ही शिकायत पेटिकाएं भी लगाई जायं तथा प्राप्त शिकायतों की माॅनिटिरिंग भी करवाई जाय। उन्होंने यात्रा अवधि के दौरान यात्रियों को कैश की कमी न हो इसके लिए बैंकिंग सुविधाएं बढाई जायं। यात्रा मार्ग की स्थिति के सम्बन्ध में सोशल मीडिया, वाट्सएप, टिविट्र फैसबुक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को यात्रा के सम्बन्ध में सभी जानकारियां प्राप्त हो सकें।
उन्होंने रोडों पर बसों के संचालन में परिवहन विभाग की भूमिका के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि वे ओवर लोडिंग, तीव्र गति तथा वाहनों की जाचं व ग्रीन कार्ड आदि निर्धारित स्थानो पर करायें ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को अनावश्यक विलम्ब न झेलना पड़े। वीडियो कान्फ्रेसिंग में उन्होंने यात्रा मार्गों पर चिकित्सा स्वास्थ्य, सेनिट्रीग, यात्रियों के भोजन आदि की व्यवस्थाएं भी निर्धारित समय में सुनिश्चित करवायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी गांव शहरों में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत जो धनराशि मोहैया की जाती है के द्वारा एक माह के भीतर समस्त गांव एवं शहरों में पाॅलिथिन हटाने के निर्देश दिये। वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली तथा आगामी 11 मार्च को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के लिए विभागों के द्वारा बनाई गयी कार्य योजना की द्वितीय समीक्षा भी की जायेगी।
इधर वीडियो कान्फ्रेसिंग में गढवाल मण्डल के उप महानिरीक्षक अजय रौतेला ने चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी आयुक्त को दी। इसके अलावा हेमकुण्ट साहिब यात्रा के सम्बन्ध में जानकारियां प्रबन्धक टी.एस बिन्द्रा ने आयुक्त को अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद के सूचना विज्ञान केन्द्र पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजीशरण शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग राजेश शर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चन्द्र पठोई सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।