चारधाम यात्रा हेतु हैली सेवाओं में अनिश्चितता सरकार का बड़ा फेलियर : प्रीतम सिंह

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सूबे में चारधाम यात्रा हेतु हैली सेवाओं में अनिश्चितता को उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार का बड़ा फेलियर बताया।
सरकार की कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि ’’चारधाम यात्रा के लिए हवाई सेवाओं के प्रति सरकार के उदासीन रवैये की निन्दा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हैली सेवाओं के प्रति सरकार ने पहलेे दिन से ही ढीला-ढाला रूख अख्तियार किया है यह उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटक के लिए गहरा आघात है। उन्होेंने कहा कि 9 जून 2016 को तत्कालीन सरकार ने भविष्य में केदारनाथ में नये हैलीपैड़ बनाने पर पूरी तरह वैन लगाने के शासनादेश जारी किये थे परन्तु वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व सरकार के शासनादेश को उलट कर 15 हैलीपैड़ बनाये जाने का शासनादेश जारी कर दिया।
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा केदारनाथ की संवेदनशीलता और जैव विविधता को ध्यान में रखकर शासनादेश जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि अब उच्च न्यायालय द्वारा 7 मई तक सुनवाई टाले जाने का साफ मतलब है कि मामला अत्यन्त गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ अपने ही शासनदेश के विरूद्व बल्कि एनजीटी के मानकों की अनदेखी की ह,ै जिससे चारधाम यात्रा पर जाने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग, पैदल चलने में असमर्थ लोग उच्च न्यायालय के निर्णय का टकटकी बाॅधे इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को न तो युवाओं के रोजगार की, ना धार्मिक पर्यटन की और ना चारधाम यात्रा के संचालन की फिकर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *